पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति के बाद कैबिनेट की बैठक आज शाम 4.30 बजे मुख्य सचिवालय में होगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दी जाएगी।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की वजह से सरकारी कामकाज नहीं हो पा रहे थे और बिहार सरकार कोई बड़ा निर्णय भी नहीं ले पा रही थी। अब आदर्श आचार संहिता हटने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है जिसमें कई बड़े फैसले लिए जाने हैं।
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद 18 मार्च को कैबिनेट की बैठक हुई थी. इस बैठक में इसलिए कोई बड़ा फैसला नहीं लिया जा सका था क्योंकि आदर्श आचार संहिता लागू थी. इसके पहले 15 मार्च की कैबिनेट मीटिंग में लगभग 108 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई थी। बिहार सरकार के कर्मचारियों और सरकारी पेंशन भोगियों को बढ़ती महंगाई से राहत देते हुए 4 प्रतिशत डीए में वृद्धि की गई थी। इसके अतिरिक्त राजगीर में एयरपोर्ट बनाए जाने और भागलपुर एयरपोर्ट का जीर्णोद्धार करने का भी निर्णय किया गया था.
बिहार में कई विभागों के अधिकरियों के ट्रांसफर किए गए हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम बिहार सरकार ने छुट्टी पर गए शिक्षा विभाग के ACS केके पाठक का है। अब केके पाठक को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। केके पाठक के अतिरिक्त 6 और आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है, जिनमें दो जिलों के डीएम भी शामिल हैं। इसको लेकर गुरुवार की शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार की देर शाम अधिसूचना जारी की है.
अधिसूचना के अनुसार, डॉ. एस सिद्धार्थ अगले आदेश तक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार मे रहेंगे. आईएएस आशुतोष कुमार वर्मा को एक बार फिर से नवादा का डीएम बनाया गया है,वहीं, आईएएस राजकुमार को फिर से भोजपुर का डीएम बनाया गया है. राज कुमार अगले आदेश तक बन्दोबस्त पदाधिकारी भोजपुर आरा के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
अधिसूचना के अनुसार, दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग के पद पर पदस्थापित किए गए हैं. अरविन्द कुमार चौधरी, प्रधान सचिव, गृह विभाग के पद पर पदस्थापित किए गए हैं. अरविन्द कुमार चौधरी अगले आदेश तक प्रधान सचिव, निगरानी विभाग/परीक्षा नियंत्रक, बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद, पटना/जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत बने रहेंगे। इसके साथ ही लोकेश कुमार सिंह वित्त विभाग सम्पूर्ण अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
इसके अलावा पंकज कुमार पाल सचिव ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. पंकज कुमार पाल अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। संदीप पौण्डरीक , अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग अतिरिक्त प्रभार-प्रबंध निदेशक, बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार-बियाडा, पटना प्रबंध निदेशक, आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार- आइडा, पटना) प्रबंध निदेशक, बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार – बियाडा के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किए गए हैं।
Post a Comment