कोच्चि: भारतीय वायुसेना का विशेष विमान 45 भारतीय मजदूरों के पार्थिव शरीर को लेकर कुवैत से केरल के एर्नाकुलम शहर में पहुंच गया है। एयरपोर्ट में शवों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
कैसे हुई घटना
कुवैत में गुरुवार को एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी । इस आगजनी में 49 लोगों की जलकर मौत हो गई, इनमें 45 भारतीय मजदूर हैं। हादसे में 49 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले 45 भारतीय मजदूरों के पार्थिव शरीर को आज केरल के एर्नाकुलम शहर लाया गया।
भारतीय वायुसेना का विशेष विमान 45 भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेकर आया है। इस विमान में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी मौजूद थे । एर्नाकुलम के पहुंचने बाद अब इस विमान को शाम 4 बजे तक दिल्ली लाया जाएगा।
इधर केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनाराई विजयन कोच्चि इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं । केरल सरकार ने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख मदद की घोषणा की है।
केंद्रीय मंत्री ने जताया दुःख
मजदूरों के पार्थिव शरीर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि हमारी व्यक्तिगत क्षति है। मृतक के परिजनों समेत सभी केरल के लोग इस घटना से दुखी हैं।
उन्होंने कहा भारत अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाएगा, क्योंकि हमने खबर मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। भारत सरकार उचित कार्रवाई कर पीड़ित परिजनों को उचित राहत सहायता प्रदान करेगी।
इधर भारत के विदेश राज्यमंत्री कुवैत पहुंचे
भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत पहुंचे है वहां उन्होंने ने घायलों से मुलाकात की है। इस दौरान विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से भी मुलाकात की। अल-याह्या ने पूरा सहयोग देने का वादा किया। सिंह प्रथम उप प्रधानमंत्री शेख फहद से भी मिले, शेख फहद ने भी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
#WATCH | Ernakulam, Kerala: The mortal remains of 45 Indian victims in the fire incident in Kuwait being taken out of the special Indian Air Force aircraft at Cochin International Airport.
— ANI (@ANI) June 14, 2024
(Source: CIAL) pic.twitter.com/Dsn8hHhcqS
Post a Comment