BPSC TRE 3.0 : बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की 15 मार्च को दोनों पालियों में ली गई परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई की जांच के आधार पर यह फैसला लिया है। हालांकि इसकी अगली परीक्षा कब होगी इस संबंध में अब तक कोई सूचना नहीं जाती की गई है।
विगत 15 मार्च को ली गई सभी शिफ्टों की परीक्षा रद्द की गई है। इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने खुलासा किया कि परीक्षा प्रश्न पत्र 13 मार्च और 14 मार्च को ही लीक हो गया था। EOU ने इस मामले में लगभग 266 लोगों को जेल भी भेजा था । EOU द्वारा ठोस साक्ष्य के आधार पर बीपीएससी ने यह निर्णय लिया।
मालूम हो कि भर्ती परीक्षा के लिए 5 लाख से अधिक आवेदन हुए हैं।
पुलिस में छापेमारी में कि थी गिरफ्तारी
पिछले दिनों इस भर्ती परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को हजारीबाग में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक रिसॉर्ट में छापेमारी को थी जिसमें लगभग 250 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया था। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई और झारखंड पुलिस की दोनों टीम ने यह कार्रवाई की है।
BPSC तीसरे चरण की शिक्षक बहाली का प्रश्न कोलकाता स्थित प्रिंटिंग प्रेस से ही लीक हुआ। इस मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड विशाल कुमार चौरसिया ने प्रिंटिंग प्रेस के कुछ कर्मियों की मदद से अपने अन्य साथियों सुचिन्द्र पासवान, अजय पासवान, विनोद कुमार कुशवाहा और एक अन्य के साथ मिलकर पेपर आउट करवाया था। चूंकि प्रश्न पत्र में QR Code नहीं है तो संभावना है कि पेपर की प्रिंटिंग पूरी होने से पहले ही इसे Pen Drive में लाया गया था और बाहर लाकर इसे प्रिंट किया गया।
Post a Comment