पश्चिम बंगाल : पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के आरामबाग में लगभग 7200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।
इसके उपरांत पीएम नरेंद्र मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए परियोजना के लिए शुभकामनाएं दे कर कहा कि इस 21वीं सदी का भारत काफी तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा विपक्ष INDIA गठबंधन के नेता संदेशखाली पर चुप है इससे पूरा देश दुखी है। INDIA गठबंधन पर उन्होंने गांधी जी के तीन बंदर तरह आंख कान नाक मुंह बंद करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा G20 में कैसे भारत की जय जयकार हुई यह हम सभी ने देखा है और लगभग 500 वर्षों के बाद भगवान श्री राम अयोध्या में विराजमान हुए है।
भारत देश का गरीब किसान महिला व युवा हमारी प्राथमिकता है और केंद्र सरकार इस पर जोर दे रही है। हमने देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने गरीब कल्याण से जुड़े कई कदम उठाए हैं । पश्चिम बंगाल सरकार केंद्र के पैसे का दुरुपयोग कर रही है और केंद्र सरकार के योजनाओं के सामने दीवार बन कर खड़ी है।
टीएमसी ने बंगाल में भ्रष्टाचार और अत्याचार को बढ़ावा दिया । दस वर्षों में लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। 150 से ज्यादा नई ट्रेन सेवाओं शुरुवात की गईं इसके अलावा 5 वंदे भारत ट्रेन का भी परिचालन किया गया।
उन्होंने कहा भारत अर्थवस्था में 10 वर्षों में 11 स्थान से 5वें स्थान पर आ गया है।
Post a Comment