Staff selection commission (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर का फाइनल रिजल्ट जारी किया है ।
बताते चलें कि इसके आवेदन 22 अगस्त 2023 से हुए थे और इसकी पेपर I की परीक्षा 16 अक्टूबर 2023 को हुई और पेपर II 31 दिसंबर 2023 को आयोजित हुई थी।
फाइनल रिजल्ट के बाद केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति की जाएगी।इसके पदों की संख्या लगभग 307 है।
Cut Off पर गौर करें तो Unreseved की 298.25 गई है।
अंतिम परिणाम के बाद इसके Score Card जल्द ही आपको SSC.gov.in पर देखने को मिलेगी।
SSC ने लॉन्च किया है नया Website
Staff Selection Commission ( SSC) ने कुछ दिन पहले ही अपना एक वेबसाइट लांच किया है जिसका नया नाम Ssc.gov.in है जो की इससे पूर्व में Ssc.nic.in था।
एसएससी ने सभी अभ्यर्थियों से फिर से नई वाली वेबसाइट में ONE TIME REGISTRATION (OTR) कहा है जिससे वे आने वाली भर्तियों में आवेदन कर पाएंगे।
Post a Comment