झारखंड: हंसडीहा थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय स्पेनिश महिला के साथ हुए गैंगरेप मामले में तीन आरोपियों को जेल भेजा गया। अन्य आरोपियों की धड़ पकड़ के लिए SIT की छापेमारी लगातार जारी है।
जेल भेजे गए आरोपियों में राजन मरांडी, प्रदीप किस्कू एवं सुखलाल हेंब्रम हैं ये तीनों उसी गांव के है जहां की गैंगरेप की घटना हुई थी।
रविवार की शाम को पीड़िता का कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया। पीड़िता ने अपना बयान अंग्रेजी में कराया वहीं उसके पति का बयान स्पेनिश होने के कारण दूतावास की सहायता ली गई।
पीड़िता ने बयान में किया खुलासा:
पीड़िता ने अपने बयान में यह खुलासा किया है की सात दरिंदो ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया। उससे पहले उसके पति के साथ मारपीट की गई थी।
पहले तीन युवाओं ने पहले उसके पति के साथ झगड़ा शुरू किया फिर अभद्र व्यवहार कर उन दोनों को हाथों से बांध दिया अन्य चारों ने पीड़िता को चाकू के बल पर जमीन पर पटक दिया और बारी बारी से दुष्कर्म किया फिर तीन व्यक्ति भी आए जिसने उसके पति को बांध कर रखा था। सभी आरोपी नशे में थे। पीड़िता ने कहा मुझे लगा वो मेरी हत्या कर देंगे लेकिन भगवान का शुक्र है की में जिंदा हूं।
एसपी ने बताया सभी गिरफ्तार आरोपी को स्पीडी ट्रायल चलवाने की अपील करेंगे जिससे आरोपियों को सख्त सजा दी दिलाई जा सके।
जानकारी हो की 28 साल की स्पेनिश महिला और 64 साल का उसका पति बांग्लादेश से Bike Tour पर निकले थे और वो Jharkhand के रास्ते नेपाल जा थे. इसी दौरान स्पेन की महिला के साथ शुक्रवार की देर रात गैंगरेप की घटना हुई थी ।
इस घटना के बाद स्पेनिश महिला को सरैयाहाट CHC में भर्ती कराया गया था ।
Post a Comment