PAYTM की मुश्किल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है
वित्त मंत्रालय की Financial Intelligence Unit ( FIU) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग Act के तहत नियमों का उल्लंघन करने के लिए Paytm Payment Bank पर 5.49 Crore का जुर्माना लगाया है। |
Paytm को Reserve Bank Of India ने दी यह सलाह:
अगर Paytm UPI सर्विस Paytm Payment Bank से Link है तो यह 15 मार्च के बाद समाप्त हो जायेगी। इसे जारी रखने के लिए ग्राहक को किसी अन्य बैंक से लिंक करना होगा तभी उसकी सेवा जारी रहेगी।
रिजर्व बैंक का बयान :
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने Digital Payment का ऑपरेशन की देख देख करने वाली संस्था NPCI (National Payments Corporation of India ) से कहा है कि पेटीएम हैंडल दूसरे नये बैंको में Migrate किया जाए.
Paytm का जवाब:
Paytm Payment Bank के एक प्रवक्ता ने बताया , यह जुर्माना एक Business Segment से जुड़े मुद्दों से संबंधित है, जिसे 2 साल पहले Discontinue कर दिया गया था। उस अवधि के बाद हमने अपने Momitering System और FIU को रिपोर्टिंग से जुड़े अपने मैकेनिजम्स को और मजबूत बनाया है।
Paytm के संस्थापक का इस्तीफा
पिछले महीने के अंत में Paytm के संस्थापक और CEO विजय शेखर शर्मा ने Paytm Payment Bank के गैर कार्यकारी अध्यक्ष और Board Member के रूप में अपना पद छोड़ दिया था।
Post a Comment