Top News

झारखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए जल्द होगी परीक्षा, JPSC जारी करने जा रहा है नोटिफिकेशन

Jharkhand  Public Service Commision (JPSC) लगभग 16 साल झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) का  आयोजन करने जा रहा है । झारखंड लोक सेवा आयोग ने इससे पूर्व  अपने  आधिकारिक वेबसाइट Jpsc.gov.in  पर  इसके विज्ञापन, परीक्षा तिथि इत्यादि से संबंधित नोटिस जारी किया है जिसमें यह  कहा गया है कि  संभवतः मई या जून ' 2024 महीने में JET परीक्षा लेने की योजना है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द लिए जायेंगे।





क्या होगी योग्यता : JPSC JET परीक्षा के लिए वे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 55 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर की  डिग्री  हासिल की  है।हालांकि ,OBC ,SC,ST और PwD के उम्मीदवारों को मास्टर डिग्री में 50 प्रतिशत की शर्त रखी गई है।


परीक्षा से संबंधित syllabus :

इसके दो पेपर होंगे- पहला पेपर टीचिंग, रिसर्च एप्टीट्यूड और रिजनिंग एबिलिटी का होगा, जबकि दूसरा पेपर विषय आधारित होगा। परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी।इनमें पहले पेपर की परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें 50 सवाल होंगे, जबकि दूसरे पेपर की परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमें 100 सवाल होंगे। 1 प्रश्न हल करने के  लिए दो अंक मिलेंगे। इस पेपर में अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में चयनित विषय पर आधारित प्रश्न रहेंगे।

कुल  तीन घंटे की अवधि में दोनों पेपर लगातार होंगे।

 इस पात्रता परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी ।

यह परीक्षा कुल 43 विषयों के लिए CBT मोड में आयोजित की जाएगी जिसमें  (MCQ) सवाल पूछे जाएंगे ।


परीक्षा के लिए गठित होगी स्टीयरिंग कमेटी: 

इस पात्रता परीक्षा के आयोजन के लिए JPSC  द्वारा दो कमेटियां गठित की जाएंगी। पहली स्टीयरिंग कमेटी होगी जिसके अध्यक्ष  झारखंड लोक सेवा आयाेग के अध्यक्ष होंगे जबकि  सदस्य के रूप में रोटेशन के अनुसार दो विश्वविद्यालयों के कुलपति, एक शिक्षाविद तथा एक राज्य सरकार के प्रतिनिधि को सम्मिलित किया जाएगा।

  मॉडरेशन कमेटी के भी अध्यक्ष स्टीयरिंग कमेटी के ही अध्यक्ष होंगे। इस कमेटी में रोटेशन के अनुसार  राज्य के विश्वविद्यालयों के दो प्राध्यापकों तथा एक दूसरे राज्य के विश्वविद्यालय के प्राध्यापक के साथ-साथ UGC द्वारा मनोनीत एक पदाधिकारी को सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाएगा। आवेदन हेतु परीक्षा शुल्क का निर्धारण स्टीयरिंग कमेटी द्वारा तय किया जाएगा।



दूसरी बार होने जा  रहा है परीक्षा का आयोजन:

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 2007 में पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें परीक्षा में  भारी अनियमितता का मामला प्रकाश में  आया था जिसके बाद सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।

बताते चलें कि झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों में  सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति और पीएचडी में नामांकन के लिए झारखंड पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।


Visit Official Website

JPSC JET Short Notice



Post a Comment

Previous Post Next Post