Top News

झारखंड में बड़ा खेला, सीता सोरेन ने JMM छोड़ ली भाजपा की सदस्यता

Jharkahnd:  मंगलवार को झारखंड में एक बड़ा सियासी भूचाल देखने को मिला जब  झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा  ( JMM ) से इस्तीफे के बाद उन्होंने  बीजेपी की सदस्यता ले ली है। 

राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने उनको भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता  दिलाई।




सीता सोरेन ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो को अपना त्यागपत्र भेज दिया है जिसमें सीता सोरेन ने  लिखा, मैं दुखी मन से इस पार्टी से इस्तीफा दे रही हूं । मेरे पति स्वर्गीय  दुर्गा सोरेन ने पार्टी के लिए त्याग और बलिदान किया है । पार्टी में मेरी बात सुनने वाला  कोई नहीं है।

इस पार्टी और परिवार के सदस्यों द्वारा हमें अलग किया गया है। जो मेरे लिए  बहुत पीड़ादायक रहा है। 

मैंने उम्मीद की थी कि समय के साथ स्थितियां सुधरेंगी परंतु दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ स्थिति और बिगड़ती गई।




सीता सोरेन ने कहा, बाबा ( शिबू सोरेन)  ने हम सभी को एकजुट रखने के लिए कठिन परिश्रम किया मुझे बहुत अफसोस  है कि उनके  प्रयास के बावजूद विफल रहे। मैं अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं । आपका और पार्टी की हमेशा आभारी रहूंगी  मेरी शुभकामनाएं हमेशा  आपके साथ हैं।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post