Hyundai CRETA N Line : आने वाले 11 मार्च 2024 को इस SUV का स्पोर्टी वेरिएंट Creta N Line लेकर आ रही है। Company ने Creta N Line की Booking भी Start कर दी है।
इसके Interior की बात करें तो Hyundai Creta N Line में रेड इंसर्ट्स के साथ स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर के साथ ही स्पोर्टी मेटल ऐक्सेलेटर और ब्रेक पेडल्स मिलता है। इसमें सीट और स्टीयरिंग व्हील के साथ ही गियर नॉब पर ‘N’ बैजिंग मिलती है। इसका केबिन देखकर आपका बहुत खुशी मिलेगी, क्योंकि इसमें ज्यादातर Control Digits हैं और इसके लिए खास तौर पर बड़ी Screen दी गई है। परफॉर्मेंस इंस्पायर्ड इस केबिन में कटिंग एज Technogy Features सभी दिए गए हैं और ग्राहकों की सारी जरूरतों का खास ख्याल रखा गया है।
Price
Rs. 21 Lakh onwards
आप चाहें तो 25,000 रुपये की Token राशि दे कर आप नयी Hyundai Creta N Line को Online या किसी भी Hyundai Showroom से Book कर सकते हैं. अगर इसके वास्तविक कीमती बात करें तो 11 मार्च यानी Launch से पहले इसकी कीमत का पता लगाना मुश्किल है। वैसे खबरों की मानें तो इसकी बाजार में कीमत 20 लाख से 23 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है ।
Post a Comment