Top News

Elon Musk की जर्मन फैक्ट्री में काम ठप Facebook,Insta डाउन होने पर किया था ट्रोल

मंगलवार रात  Social Media  Platform  Facebook  और Instagram  पूरी दुनिया में ठप हो गया था। Facebook और Instagram के अलावा कई लोग Youtube और X को भी एक्सेस नहीं कर पा रहे थे ।  इनके साथ  ही दुनिया की और भी बड़ी Websites डाउन हो चुकी थी । 



 इसको  लेकर लाखों Users ने रिपोर्ट भी  दर्ज की थी। भारतीय समय के मुताबिक  Facebook  रात में करीब 8.52 मिनट पर ठप हुआ था ।  हालांकि, कुछ iPhone  Users को यह समस्या नहीं आ रही थी । इसको लेकर Meta के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने X पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- "हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुँचने में परेशानी हो रही है।

 हम अभी इस पर काम कर रहे हैं।" लगभग एक घंटा आउटेज रहने के बाद Facebook को Restore  किया जा चुका है। Instagram अभी भी डाउन चल रहा है।



आपको बता दें  कि Facebook, Instagram,  और Whats App केवल भारत में Down नहीं था। इसका असर पूरे विश्व में देखने को मिल रहा था।   इसमें India समेत, United State, Australia,United Kindom इत्यादि देश थे। 


Meta के Down होने के बाद X के मालिक Elon  Musk ने भी Tweet  कर पोस्ट करते हुए लिखा- अगर आप इस Post को पढ़ रहे हैं तो सिर्फ इसलिए क्योंकि हमारा Server काम कर रहा है।






<

Post a Comment

Previous Post Next Post