Top News

Delhi शराब घोटालों में ED ने केजरीवाल को भेजा आठवां समन


ED  ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को आठवां समन भेजा है । जिसके लिए आज 4 मार्च को पेश होना है  मगर अब भी इस पर सस्पेंस बरकरार है।




सीएम केजरीवाल ने कहा कि  आज दिल्ली में बजट पेश होना है। उन्होंने कहा मामला कोर्ट में  है फिर भी लगातार  ED द्वारा समन जा रहा है।

ED ने कहा कि वो किसी भी प्रकार की करवाई करने के लिए स्वतंत्र है चाहे छापेमारी की बात हो,दोबारा पूछताछ की बात हो या फिर  गिरफ्तारी हो  मगर  इससे पहले वो केजरीवाल से पूछताछ करना चाहते है। ED ने कहा उनकी करवाई जारी रहेगी।


सूत्रों से खबर आ रही है केजरीवाल 12 मार्च के बाद जवाब देने को  तैयार है लेकिन वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जवाब है  और उन्होंने ED से प्रश्नों की मांग की है।


अरविंद केजरीवाल ने ED के समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया   है ।


ED ने इससे पहले झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को किया है गिरफ्तार





ED ने इससे पहले झारखंड के पूर्व सीएम  हेमंत सोरेन को जमीन घोटालों में गिरफ्तार किया है। जमीन से जुड़े मामले का खुलासा रांची के अफसर की  गिरफ्तारी के बाद हुआ ।रांची के एक पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई थी ये एफआईआर रांची नगर निगम के टैक्स कलेक्टर की ओर से दर्ज कराई गई थी ।

इसमें प्रदीप बागची नाम के शख्स को आरोपी बनाया गया. आरोप था कि प्रदीप बागची ने फर्जी कागजातों के जरिए भारतीय सेना की एक संपत्ति को हड़प लिया है । 

ED  ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि 4.5 एकड़ की ये जमीन बीएम लक्ष्मण राव की थी, जिन्होंने आजादी के बाद इसे सेना को सौंप दिया था ।

Post a Comment

Previous Post Next Post