सिलीगुड़ी : आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल दौरे कहा भाजपा के पास उत्तरी बंगाल के विकास के लिए स्पष्ट रोडमैप है। टीएमसी सरकार के नेता, मंत्री राशन घोटाले मामले में जेल में है । ये सरकार आयुष्मान योजना लागू नहीं कर रही है।
ये TMC सरकार आपको कदम- कदम पर आपकों लूट रही है। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का दिया गया पैसा भी फर्जी जॉब कार्ड बना कर घोटाला कर दिया जा रहा है।
महिलाओं पर अत्याचार और गरीब की कमाई को लूटना यही TMC का काम रहा है । उत्तरी बंगाल के लोगो के साथ टीएमसी ,इंडिया, लेफ्ट के गठबंधन ने इस क्षेत्र को विकास ने वंचित किया है।
भाजपा शांति और सौहार्द से हर सपना को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है । सैकड़ों सालों के इंतजार के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है और जम्मू कश्मीर से 370 को हटाया है तमाम ऐसे कई काम इस सरकार में हुए ।
बीजेपी आपकी अपेक्षाओं को पुरा करने के लिए अपने प्रयास जारी रखेगी।
उन्होंने कहा, हम यहां Tea, Tourism इत्यादि इससे जुड़े व्यवसाय को बढ़ावा देने में जुटे है और इसके लिए जरूरी सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है।
कम क्षेत्र में चाय उगाने वाले बंगाल के करीब 40 हजार छोटे टी ग्रोवर्स का हित भी भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। भाजपा ने छोटे टी ग्रोवर्स को किसान क्रेडिट कार्ड,पीएम फसल बीमा योजना इत्यादि से जोड़ा और सिंचाई सुविधा के लिए आर्थिक मदद भी किया । चाय बागान में कार्य करने वाले श्रमिको का पैसा सीधे उनके खाते में जाए हमने इस दिशा में लगातार कार्य किया है।
गरीबों के लिए निरंतर काम की वजह से भाजपा सरकार कार्यकाल के दस साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले है। । जिनको पहले किसी ने नहीं पूछा मोदी उनको पूछता है। मोदी हर गरीबों के लिए ज्यादा अवसर बना रहा है। लेकिन ये बात उन परिवारवादियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती जो राजनीति में सत्ता पाने के लिए आए है इसलिए वो अपने परिवार को सत्ता के शीर्ष पर रखने के लिए साजिश करते है।
Post a Comment