Top News

खट्टर ने दिया इस्तीफा, नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री

मंगलवार को  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपना इस्तीफा राज्यों को सौंपा है जिसे राज्यपाल ने मंजूर कर लिया है। मनोहर लाल ने पूरी कैबिनेट के साथ अपना इस्तीफा दिया है जिससे जननायक जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन टूट गया है। 

सूत्रों के हवाले से खबर है की सीटों के बीच मतभेद के कारण यह गठबंधन टूटी है।जिसे  एक बड़ा सियासी भूचाल माना जा रहा है । इसी बीच खबर है की नायब सिंह सैनी अब हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे  और आज ही शाम 5 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे।


इधर दिल्ली में हुई पार्टी को आपात बैठक


नई दिल्ली में JJP की आपात बैठक समाप्त हो गई है। जननायक जनता पार्टी  के हरियाणा अध्यक्ष  ने कहा कि आज की बैठक में सभी प्रकार की  मुद्दों पर चर्चा हुई और यह निर्णय लिया गया है कि आगामी बुधवार को हिसार में नव संकल्प  रैली आयोजित की जाएगी और पार्टी ने जो भी बातें तय की हैं उसकी जानकारी भी वहां दी जाएगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post