Top News

Bengaluru के Rameshwaram Cafe में धमाके का सामने आया CCTV फुटेज

बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में Rameshwaram Cafe में हुए  धमाके में 9 लोग घायल हो गए।  इसमें एक वीडियो फुटेज निकल कर सामने आया है।

बेंगलुरु पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत घटना स्थल पर मौके पर पहुंची। व्हाइटफील्ड के पुलिस उपायुक्त ने समाचार एजेंसी PTI से धमाके की पुष्टि की।

Rameshwaram Cafe



रामेश्वरम कैफे अल्ट्रान वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली एक दक्षिण भारतीय चेन है। यह Cafe सुबह 6:30 बजे से 1:00 बजे तक खुला रहता है और Area काफी पसंद किया जाता है।


धमाके  दोपहर में  लगभग 1:30 से 2:00 बजे के बीच हुआ  जब   बगल के ऑफिस के ग्राहक काउंटरों पर कतार में खड़े थे। Police,फायर ब्रिगेड, फोरेंसिक टीम और एचएएल, व्हाइटफील्ड और इंदिरानगर पुलिस स्टेशनों के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। खोजी कुत्तों को भी लाया गया।




BJP के दो सांसदों ने धमाकों पर संदेह जताया है । घायलों में एक महिला समेत 8  अन्य लोग शामिल हैं। Cafe में जब ब्लास्ट हुआ तो उसके अंदर Staff के साथ कुछ ग्राहक भी मौजूद थे। 

धमाके वाली जगह से जला हुआ बैग,बैटरी के अलावा कुछ आईडी कार्ड भी मिले है। DGP आलोक मोहन ने बताया हम फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है।


सीएम का बयान आया सामने : 

 इस घटना में बाद CM सिद्धारमैया का कहना है की Cafe की वीडियो फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है पता चला की किसी ने Cafe  में बैग छोड़ा है। आरोपी को सख्त सजा दी जाएगी।

सीएम ने विपक्ष से भी अपील की है की वो  इस मामले में राजनीति न करें और इस मुद्दे में सहयोग करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post